बीजापुर मे हाल के सालो मे सबसे बड़ा नक्सली हमला,मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या बढ़ने की आशंका

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवानों की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है. माओवादियों के इस हमले में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों के घायल होने की भी ख़बर है. सुकमा और बीजापुर ज़िले के जवान संयुक्त रुप से नक्सलियों के ख़िलाफ़ एक ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे. तर्रेम और सिलगेर के जंगल के इलाके से जब सुरक्षाबल के जवान गुजर रहे थे, उसी समय पहले से घात लगा कर बैठे माओवादियों ने हमला कर दिया.माओवादियों के इस हमले में सीआरपीएफ के एक, बस्तर बटालियन के दो और डीआरजी के दो जवान मौके पर ही मारे गए. पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई माओवादी भी मारे गये हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी ओपी पॉल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस हमले में 12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक संदिग्ध महिला नक्सली का शव भी बरामद किया है.छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के अनुसार “छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर ज़िले के बोर्डर से लगने वाले तार्रेम क्षेत्र में ये मुठभेड़ उस वक़्त हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम वहां नक्सल विरोधी अभियान पर थी.”उन्होंने बताया कि इस अभियान में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की एलीट कमांडो बटालियन फ़ॉर रिजॉल्यूट एक्शन यूनिट (कोबरा), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान शामिल थे.

इतवार सुबह मिली जानकारी अनुसार बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक चली मुठभेड़ के एक दिन बाद आज सुबह आशंका व्यक्त की जा रही है कि शहीद जवानों की संख्या और बढ़ सकती है। मुठभेड़ में कल देर रात तक पांच जवानों के शहीद और एक नक्सली के ढेर होने के अलावा लगभग तीन दर्जन जवानों के घायल होने की पुष्टि हुयी थी।पुलिस सूत्रों ने आज सुबह बताया कि मुठभेड़ स्थल यहां से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और वहां से अब भी अनेक जवानों के लौटने का इंतजार है। मुठभेड़ कल दिन में लगभग दो बजे प्रारंभ हुयी थी और जो देर शाम तक चली थी। घटनास्थल घने जंगल में पुलिस के संयुक्त गश्तीदल पर नक्सलियों ने हमला किया था। पहाड़ियों से घिरे इलाके में कल देर रात तक पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारी ने की थी। घायलों में से 12 जवानों को कल देर शाम ही हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया था, शेष लगभग 24 जवानों को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा ग्राम के समीप सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है। श्री बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हमारे जवानों ने शौर्य का परिचय देते हुए नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बल और भी तेजी से अभियान चलाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए हैं। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। शहीद जवानों में कोबरा बटालियन से 01, बस्तरिया बटालियन से 2 और डीआरजी के 2 जवान शामिल हैं। तीन घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close