Bilaspur कलेक्टर की रमजान पर अपील, मानवता की रक्षा लिए घरों में नमाज अदा करें

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कोरोना महामारी से मानव जीवन की रक्षा में सहायता के लिए इस बार रमजान की नमाज सामूहिक रूप न करके घरों पर करें। कलेक्टर डॉ. अलंग ने कहा कि मानवता को आशीर्वाद देने वाला रमजान का पर्व इस बार महामारी के समय पर आया है। इस पवित्र माह पर हम मानवता को गंभीर त्रासदी से मुक्ति मिले इसकी प्रार्थना करें। काबा में विगत दो माह से तवाफ को निलम्बित रखा गया है और सामूहिक नमाज अदायगी पर रोक लगा दी गई है। नबी ने भी कहा है कि खराब मौसम, भारी बारिश और बर्फबारी में मस्जिद आने की आवश्यकता नहीं है और हमें घरों में प्रार्थना करनी चाहिए। हमें याद रखना चाहिये कि इस समय महामारी है, जो खराब मौसम से भी ज्यादा गंभीर है। इस दौरान हमारी लापरवाही लोगों की मृत्यु का कारण बन सकती है जो कानूनन अपराध भी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप News ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और रहे देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरों से अपडेट

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अनेक इस्मालिक देशों ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी तरह के सामूहिक मेल मिलाप के कार्यक्रम को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया है और घरों में ही नमाज के लिये नागरिकों को निर्देश दिया है। कोरोना महामारी के कारण हमारे समक्ष बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी की समस्या विकराल रूप से सामने आ रही है। सबसे अच्छा तरीका है कि हम जरूरतमंदों की सेवा करते हुए मानवता को बचाने के उपाय करें और लोगों की खुशहाली के लिए दुआएं करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close