Bilaspur हवाई सेवा संघर्ष समिति की नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात,मंत्री बोले-दिल्ली की उड़ान जल्द,उसके बाद अन्य महानगरों पर होगा विचार,नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक ने बिलासपुर का पक्ष मजबूती से रखा

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर/बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और बिलासपुर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा का स्वागत किया। साथ ही उनसे इन उड़ानों की तारीख घोषित करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सहयोग से हुई इस मुलाकात में श्री कौशिक ने बिलासपुर का पक्ष मजबूती से रखा। समिति ने बिलासपुर को सभी महानगरों से सीधी उड़ान के द्वारा जोड़ने की अपनी मांग भी दोहराई। गौरतलब है कि अचानक बने एक कार्यक्रम के तहत हरदीप सिंह पुरी आज रायपुर पहुंचे और इस परिस्थिति में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने भी आनन-फानन कार्यक्रम बनाकर कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल से लगभग 12:00 बजे रायपुर रवाना किया। दोपहर 4:00 बजे न्यू सर्किट हाउस रायपुर में मुलाकात के तहत संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल हरदीप सिंह पुरी से मिला। क्योंकि दोपहर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री मार्च से बिलासपुर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा कर चुके थे ।अतः समिति ने उनका आभार माना।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद दिए गए ज्ञापन में समिति के द्वारा बिलासपुर से सभी महानगरों दिल्ली, मुंबई ,कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु आदि के लिए सीधी उड़ान मंजूर करने की मांग की। बता दें कि रायपुर से प्रतिदिन 3000 यात्री इन महानगरों की यात्रा कर रहे हैं जिसमें कम से कम 30% बिलासपुर संभाग के हैं।मुलाकात के दौरान धरमलाल कौशिक ने उड्डयन मंत्री को बताया कि बिलासपुर में लंबे समय से संघर्ष जारी है और बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सेवा देना समय की मांग है।श्री पुरी ने अपने जवाब में कहा कि बिलासपुर से दिल्ली की सीधी उड़ान पहले शुरू करने के लिए वह सहमत हैं और धीरे-धीरे सभी महानगरों तक बिलासपुर से उड़ान शुरू की जाएगी।

हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर में चल रहे जन आंदोलन का भी जिक्र किया और कहा कि वस्तुतःहमारी सरकार की उड़ान योजना जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक शहरों को हवाई सेवा से जोड़ना है, होने के बावजूद इतना लंबा जन आंदोलन आप लोगों ने किया है ।तब तकनीकी विषय समाप्त हो चुके हैं और मार्च से बिलासपुर हवाई अड्डा हवाई सेवा के मानचित्र में आ जाएगा।

हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करने रायपुर गए प्रतिनिधिमंडल में महेश दुबे ,सुशांत शुक्ला, मनोज तिवारी, बद्री यादव, केशव गोरख, संजय पिल्ले, कमल ठाकुर, चित्रकांत श्रीवास, अजय श्रीवास्तव ,गोपाल यादव,मनोज श्रीवास,दीपक कश्यप शामिल थे। साथ ही आज 255वे दिन हवाई सुविधा अखंड धरना भी जारी रहा और हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह बात दोहराई है कि बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान शुरू होने तक यह जन आंदोलन जारी रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close