Bilaspur Airport-हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति करेगी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा से मुलाकात

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर- हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट (Bilaspur Airport) को उड़ान 5.0 योजना का लाभ दिलाये जाने की अपनी मुहिम तेज करते हुए बिलासपुर के स्थानीय सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सम्पर्क साधा है। समिति ने आगामी 30 जून को उनके बिलासपुर प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात का समय मांगा है जिससे की बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान 5.0 योजना में शामिल करने की मांग की जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि उड़ान 1.0 से उड़ान 4.0 तक हर योजना में बिलासपुर एयरपोर्टशामिल था परंतु उड़ान 5.0 योजना में बिलासपुर के बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को इस आधार पर बाहर कर दिया गया है कि यहा सप्ताह में 7 से अधिक यानि 8 बार विमान आ और जा रहा है।

इस योजना से वंचित होने का अर्थ यह है कि अब किसी भी उड़ान में केन्द्र सरकार की सब्सिडी नहीं मिल पायेगी और इसके कारण निजी एयरलाईन कंपनियां नई उड़ाने शुरू करने से कतरायेगी।

समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया कि चाहे पड़ोसी उडीसा का झारसुगड़ा एयरपोर्ट हो या फिर बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट, सभी जगह महानगरों तक सीधी फ्लाईट उड़ान योजना से ही संभव हो सकी है।

बिलासपुर से भी प्रयागराज और जबलपुर की उड़ानों पर 2 से 4 हजार रूपये तक उड़ान योजना की सब्सिडी मिलती है जबकि दिल्ली के लिये यह सुविधा नहीं है। यही कारण है कि दिल्ली का किराया अक्सर 10 हजार रूपये के आस पास रहता है। समिति ने अरूण साव से चर्चा उपरांत यह भरोसा जताया कि जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात पश्चात् इस मसले पर बिलासपुर के हित में फैसला होने की उम्मीद है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close