LIVE: बिलासपुर-भोपाल विमान सेवा का शुभारंभ,देखे लाइव

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/BILASPUR से BHOPAL नई हवाई सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम मे वर्चुअली रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।गौरतलब है कि बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर से भोपाल के लिए पहली फ्लाइट रविवार 5 जून को उड़ान भरेगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब तक एलायंस एयर की दो घरेलु उड़ाने दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर और दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर ही संचालित हो रही थी। अब जबलपुर से होकर आने वाली फ्लाइट को भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्री बघेल ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ समूचे छत्तीसगढ़ को मिलेगा,बिलासपुर भोपाल फ्लाइट से इतवार को 50 यात्री रवाना हुए है।सीएम ने कहा कि खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ मे हवाई सेवा मजबूत होगी।श्री बघेल ने बताया कि अम्बिकापुर मे 43 करोड़ कि लागत से एयरपोर्ट रनवे का विस्तार किया जा रहा है।साथ ही कोरबा मे व्यावसायिक airport के साथ कोरिया मे नई हवाई पट्टी के विकास योजना पर काम हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close