18+ के सभी वर्गों को लगेगी वैक्सीन..Bilaspur नगर निगम ने अंत्योदय,BPL और APL के लिए बने अलग-अलग केंद्र,पहले आओं पहले लगाओं के तर्ज पर लगेगा टीका

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन द्वारा आज से 18 से 44 वर्ष के सभी वर्गों के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाएं गए है,जहां आज से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पहले आओं पहले पाओं के तर्ज पर टीकाकरण लगाया जाएगा।अंत्योदय कार्ड धारियों को टीका पूर्व की भांति देवकीनंदन स्कूल में ही लगाया जाएगा,इसके लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों को आधार कार्ड और अपना अंत्योदय कार्ड के साथ लाना अनिवार्य है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बीपीएल वालों को नूतन चौक कन्या हाई स्कूल में लगेगा
18 से 44 वर्ष के बीपीएल कार्ड धारियों को सरकंडा के नूतन चौक स्थित कन्या हाई स्कूल में टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र में आधार कार्ड एवं बीपीएल कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है।

एपीएल के लिए तीन केंद्र
सामान्य वर्ग याने एपीएल वर्ग के 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए शहर में तीन केंद्र बनाएं गए है। ब्रजेश हायर सेकेंडरी स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेमूनगर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिफरा में लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close