खुलेआम तंबाकू सिगरेट पर लगाम कसने की तैयारी, 48 पकड़े गए,साढ़े नौ हजार से अधिक का जुर्माना

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिये तंबाकू निषेध जागरूकताअभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इस कड़ी में आज शहर के बड़े चैक-चैराहों पर जागरूकता कार्यक्रम और चालानी कार्यवाही की गई। प्रदेश में पहली बार इस तरह की कार्यवाही शुरू की गई है। चालानी कार्यवाही सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें शहर के 10 बड़े चैक, सीएमडी चैक, गुरूनानक चैक, गांधी चैक, सीपत चैक, अग्रसेन चैक, मानसरोवर चैक, व्यापार विहार चैक, नेहरू चैक, श्रीकांत वर्मा मार्ग चैक और मंगला चैक में एनसीसी के कैडेट्स, खाद्य निरीक्षक, औषधि निरीक्षक और यातायात निरीक्षकों द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के धारा 4 अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान व तंबाकू का इस्तेमाल करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई।

लोगों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू उत्पाद का सेवन करना अपराध है। साथ ही लोगों को इसके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया। चालानी कार्यवाही में 48 चालान कर जुर्माने की राशि 9500 रूपये वसूले गये।

कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देश पर शुरू हुये इस अभियान में डिप्टी कलेक्टर अंशिका पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न शासकीय विभाग, एनसीसी कैडेट्स और स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close