भाजपा उम्मीदवार बंटी ने दिग्गजों की मौजूदगी में भरा नामांकन

Shri Mi
2 Min Read

मध्य प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित लोकसभा सीटों में से एक छिंदवाड़ा से भाजपा के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने बुधवार को पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कई आरोप लगाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। नकुलनाथ ने मंगलवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बुधवार को भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने शक्ति-प्रदर्शन के साथ पर्चा भरा। उनकी रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नामांकन भरते समय मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रह्लाद पटेल भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थिति थे।

इस मौके पर आयोजित जनसभा में सीएम यादव ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के लोग यहां कुंडली मारकर बैठे हुए हैं, पहले पिता सांसद और अब बेटे को चुनाव लड़ा रहे हैं। बीते साढ़े चार दशक में आखिर उन्होंने क्या किया यह छिंदवाड़ा की जनता जानती है।

कमलनाथ ने मंगलवार को स्थानीय लोगों से भावनात्मक अपील की थी और कहा था कि उन्होंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा के विकास में लगा दी और परिवार को भी नहीं देखा। इस पर मुख्यमंत्री ने तंज कसा और कहा कि छिंदवाड़ा की जनता सच जानती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close