
Online ठगी के साथ ब्लेक मेलिंग भी…एक घटना से समझिए-क्यों है,अनजान काल से सावधान रहने की जरूरत..!
दिन में कोई दस -साढे दस बजे का वक्त होगा…..विमल ( बदला हुआ नाम) के मोबाइल पर घंटी बजी। उसने देखा तो मोबाइल की स्क्रीन पर कोई अनजान नंबर दिखा रहा था। पहले तो उसने अनजान नंबर देखकर फोन रिसीव नहीं करने का मन बनाया। फिर लगा शायद किसी की को जरूरत होगी। यह सोच…