Blood Pressure- सर्दियों के दौरान हमारी डाइट कैसी हो

Shri Mi
2 Min Read

Blood Pressure/अब हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी डायबिटीज की तरह आम हो गई है। हमारी खराब जीवनशैली इसका कारण है। वृद्ध लोग ही नहीं, युवा भी बीपी से पीड़ित हैं। वैसे भी, सर्दियों में अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन का खतरा अधिक होता है।

इस मौसम में धमनियों और दिल पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है. इसके अलावा, सर्दियों में खानपान में बदलाव और फिजिकल एक्टिविटी में कमी भी इसकी वजह है. लेकिन हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को कंट्रोल करने के लिए आप कुछ सुपरफूड्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं बीपी कंट्रोल करने वाले फूड्स के बारे में.

अश्वगंधा का इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता रहा है. ब्लड प्रेशर की समस्या में भी ये बेहद फायदेमं है. जिन लोगों को वेट बढ़ने या फिर हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है, तो उसे अपनी डाइट में अश्वगंधा को जरूर शामिल करना चाहिए. रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर को एक गिलास पानी के साथ लें.

लहसुन

लहसुन भी कई सारे धरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता रहा है. ब्लड प्रेशर की परेशानी का सामना करने वाले लोगों को रोजा लहसुन की एक कली खानी चाहिए. इससे बीपी की समस्या ठीक होती है.

पिस्ता

पिस्ता में पोटेशियम, मैग्नीशियम और मोनोअनसैचुरेटेड फैट जैसे तमाम तत्व पाए जाते हैं. ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. हाई बीपी की समस्या में इसका इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

मेथी

घरों में मेथी का दाना इस्तेमाल होता ही है. मेथी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. खासतौर पर सर्दियों में इसे खाने से शरीर में गर्माहट रहती है. आपको बता दें कि मेथी में भरपूर मात्रा में सॉल्युबल फाइबर पाया जाता है, जोकोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को भी कम करती है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close