बीमा पॉलिसी में बोनस का झांसा,ठगे पचास लाख

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। खमतराई क्षेत्र में रहने वाले एक किसान परिवार से लगभग पचास लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने एक साल में बीमा पॉलिसी के नाम पर वसूली की।  किसान परिवार को ठगने के लिए छह से सात फोन नंबरों का भी इस्तेमाल किया गया। खमतराई टीआई अश्वनी राठौर ने मंगलवार को बताया कि  आरोपी ने किसान मनमोहन वर्मा को मेटरा लाइन इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस कंपनी से बोनस दिलाने का भरोसा दिलाया था। मनमोहन और पत्नी के नाम से बीमा पॉलिसी है। टीआई ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बीमा कंपनी से बताकर संपर्क किया था। लंबे समय तक दंपत्ति ने बीमा रकम का भुगतान किया था। अज्ञात ने 2021 से संपर्क करते हुए अलग-अलग फोन नंबर से झांसा देकर जाल में फंसा लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस तरह आरोपियों ने बीमा पॉलिसी के नाम पर जमा किए गए रकम को बोनस देने की बात कहते हुए बारी-बारी से अपने खातों में डलवा लिए। सालों बाद किसान परिवार को धोखाधड़ी होने का पता चला। आरोपी ने छह से सात फोन नंबरों का इस्तेमाल करते हुए ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। ऑन लाइन फ्राड के केस में अब तक की सबसे बड़ी ठगी बताई जा रही है। किसान परिवार ने अपनी मेहनत की कमाई से बीमा पॉलिसी के लिए पूंजी सुरक्षित की थी लेकिन ठगों ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया। समझा जा रहा है कि किसी जानकार ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close