पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप,मतदान के दौरान हुयी बूथ कैप्चरिंग

Chief Editor
1 Min Read

भोपाल-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में उपचुनावों के दौरान सुमावली, मुरैना, मेहगांव और कुछ अन्‍य उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा के लोगों ने हिंसक घटनाओं के माध्‍यम से और गोली चलाकर बूथ कैप्‍चरिंग की है।श्री कमलनाथ ने एक बयान जारी कहा कि इस कार्य में पुलिस और प्रशासन का संरक्षण ऐसे लोगों को मिला हुअा है। श्री कमलनाथ ने कहा कि इन सारी घटनाओं की वीडियो और खबरें विभिन्‍न प्रचार माध्‍यमों से सामने आई हैं। लेकिन दुख:द है कि चुनाव आयोग ने शिकायतों और प्रमाणों के बाद भी ऐसे बूथों में पुनर्मतदान करवाना उचित नहीं समझा। इस तरह की घटनाओं के प्रमाणित तथ्‍य शिकायतों के साथ प्रत्‍याशियों द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्‍तुत भी किये गये, किंतु पुनर्मतदान नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अापराधिक मामले भी दर्ज नहीं किये गये।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए व रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now
close