कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीआरओ की सूची जारी नहीं होने पर जताई थी नाराजगी

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) प्रदेश में कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फटकार विवाह निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।वही पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 307 ब्लाक निर्वाचन अधिकारियों (बीआरओ) की नियुक्ति कि गईं है। अखिल भारतीय केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अनुमोदन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव अधिकारी (पीआरओ) हुसैन दलवाई ने बीआरओ की नियुक्ति की है। कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीआरओ की सूची जारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि एक दिन में सूची जारी की जाए, लेकिन यह सूची एक सप्ताह बाद जारी हो पाई। बीआरओ अब जिलों में जाएंगे और ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। जहां सहमति बनेगी, वहां निर्विरोध निर्वाचन होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आम सहमति नहीं बनने की स्थिति में चुनाव कराया जाएगा। इसी कड़ी में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के राजपुर विकासखंड में कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी हेतु नियुक्त डी.आर.ओ एवं जिले भर के बी.आर.ओ जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सदस्यों की बैठक स्थानीय मंडी प्रांगण राजपुर में लेकर चुनाव प्रक्रिया के संबंध में सभी को जानकारी दी गई और निवेदन किया गया कि आपसी सहमति से निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं ताकि हम सब की एकजुटता प्रदर्शित हो सके। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी जिला प्रवक्ता सुनील सिंह सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

पीड़ित कार्यकर्ताओं का कौन सुने पुकार

जिले के राजपुर में ब्लॉक अध्यक्षों का चुनाव को लेकर बैठक संपन्न होने के बाद पीड़ित कार्यकर्ताओं ने कहां की जिले में वर्षों से जमे ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा कार्यकर्ताओं का कोई समस्या नहीं सुनी जाती है यहां तक की विपत्ति के समय फोन करने पर फोन भी रिसीव नहीं किया जाता है और जब अध्यक्षों से मुलाकात कर अपनी पीड़ा कही जाती है तो उनका यह जवाब होता है कि आपका फोन आया था लेकिन मैं काम में व्यस्त था इसलिए नहीं उठा सका मैं सोचा कि आपको फोन करूंगा लेकिन मैं भूल गया। कार्यकर्ताओं ने अपने पीड़ा को बया करते हुए कहा कि ऐसे ब्लॉक अध्यक्षों का नियुक्ति ना हो जो कार्यकर्ताओं के याद करने पर बहाना बनाएं और भूल जा ऐसे लोगों की नियुक्ति नहीं होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी भी पार्टी के विकास के लिए परिवर्तन आवश्यक होता है इसलिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ संगठन के लोगों को चाहिए कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में परिवर्तन करते हुए ऊर्जावान एवं युवा पीढ़ी के हाथ में ब्लॉक अध्यक्षों का दायित्व होना चाहिए। ऐसे लोगों के हाथों में नहीं जो कठपुतली बनकर नाचते रहते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close