cabinet meeting decisions-कैबिनेट के बड़े फैसले

Shri Mi
4 Min Read

cabinet meeting decisions-शिवराज कैबिनेट ने आज किसानों के लिए बड़े फैसले लिए है। इसके तहत अब किसानों के लिए गेहूं की खरीदी की तारीख 10 मई से बढ़ाकर 20 मई की गई है। 30 अप्रैल तक बेची जाने वाली फसल पर मिलने वाला जीरो प्रतिशत ब्याज का लाभ अब 20 मई तक किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं एक और महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अब प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के ऊपर बकाया 2123 करोड़ रूपये का ब्याज माफ होगा। ये ब्याज प्रदेश सरकार भरेगी।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के अहम फैसलों की जानकारी दी। वहीं किसानों से संबंधित निर्णय के बारे में कृषि मंत्री कमल पटेल व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया।cabinet meeting decisions

मंत्री भदौरिया ने बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश के 11 लाख 19 लाख किसानों का इक्कीस सौ तेईस करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया जाएगा। 31 मार्च की 2023 की स्थिति में डिफॉल्टर किसान जिनका दो लाख रुपये का कर्ज बकाया है, उनके सभी के ब्याज माफ किए जाएंगे।cabinet meeting decisions

इसमें 11 लाख 19 हजार डिफॉल्टर किसानों की लगभग 2,123 करोड़ की ब्याज की राशि माफ की जाएगी। उन्होने कहा कि ऐसे सभी डिफॉल्टर किसान जिनपर 2 लाख तक का ऋण बकाया है, उन सभी का ब्याज माफ किया जाएगा।इसके लिए 12 तारीख को सूची चस्पा होगी। 13 से 15 मई तक पैक्स सोसाइटियों के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। 16 से 18 मई तक आवेदनों का परीक्षण होगा और 22 मई को बैंकों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। cabinet meeting decisions

25 मई को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन होगा जहां सभी किसानों को बुलाया जाएगा। 26 मई को समितियों के माध्यम से किसानों को डिफॉल्ट मुक्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं खाद बीज का वितरण 1 जून से किया जाएगा। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कैबिनेट में फैसला लिया गया कि अब गेंहू खरीद की तारीख 10 मई से बढ़ाकर 20 मई कर दी गई है। अब 20 मई तक जो भी किसान फसल बेचेगा उन सभी को जीरो परसेंट का लाभ मिलेगा।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि छतरपुर के गौरीहार में नए अनुभाग एवं 11 पद स्वीकृत किए गए हैं। देवास में नए अनुभाग टोंकखुर्द की स्वीकृति एवं इसमें कुल 69 पटवारी हल्के शामिल कर 11 पद स्वीकृत किए गए हैं। 10 मई से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पुन: प्रारंभ हो रहा है, इसमें 67 तरह की सेवाएं चिह्नित की गई हैं।

पहले चरण के लंबित प्रकरणों को निपटाया जाएगा एवं सीएम हेल्पलाइन में लंबित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसी के साथ मणिपुर से प्रदेश के 24 बच्चों को लाने एवं उनसे संवाद स्थापित किया जा रहा है। चीन में मृत हुई रीवा की बच्ची को भारत लाए जाने का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close