ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला अभियान…176 पर कार्रवाई…38 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया…49 हजार का चालान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— पुलिस ने देर रात्रि ड्रिंक एण्ड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभियान के दौरान अलग अलग चेक पाइंट से कुल 176 के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। 38 लोगों के खिलाफ शराब पीकर वाहन ड्राइव करने के जुर्म में यातायात एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
देर रात्रि पुलिस ने यातायात टीम के साथ संयुक्त रूप से बिलासपुर शहरी थाना क्षेत्र में ड्रिंक एण्ड ड्राइव अभियान चलाया। साथ ही सभी ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी चेकिंग कार्रवाई को अंजाम दिया। 
बीती रात शहर समेत ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चौक चौराहो को पाइंट बनाकर पुलिस ने यातायात पालन किए जाने को लेकर विशेष अभियान को अंजाम दिया। सभी ग्रामीण थाना में भी मोबाइल चेक पोस्ट के जरिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, कार में ब्लैक फिल्म लगाने वालों को पकड़ा गया। बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी करने वालों को भी पुलिस ने दबोचा।
 इस दौरान टीम ने सभी वाहन चालकों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन का भी उपयोग किया। सीमा से अधिक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियों को जब्त किया। पुलिस ने 185 MV एक्ट के तहत कुल 38 वाहनों को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार सभी गाड़ियों को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा। 
ब्लैक फिल्म, तीन सवारी, बिना नंबर की वाहनों पर कार्यवाही करते हुए टीम ने कुल 138 वाहन मालिकों पर एमवी एक्ट के तहत 49 हजार का चालान भी काटा। इस दौरान पुलिस ने कुल 176 वाहनों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का मूल उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल  व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।
close