CAPF कर्मियों व उनके आश्रितों को आयुष्मान CAPF योजना के तहत मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर-केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ’आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना की शुरुआत की है। यह योजना गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की एक संयुक्त पहल है। इस योजना के द्वारा सभी सी०ए०पी०एफ० में स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जाएगा तथा वितरण किए गए कार्डाे की संख्या का दैनिक ब्यौरा गृह मंत्रालय की वेबासाईट पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस योजना के तहत सी०ए०पी०एफ० कर्मी और उनके परिवार के सदस्य अब आयुष्मान भारत पी०एम०-जय या सी०जी०एच०एम० के तहत सुचीबद्ध सभी अस्पतालों में कैशलेस इन-पेशेंट और आउट पेशेंट स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गृहमंत्री ने इसकी शुरुआत एन०एस०जी० के जवान को आयुष्मान कार्ड सौंप कर की, साथ ही एन०एस०जी० के महानिदेशक को आयुष्मान सी०ए०पी०एस० योजना के स्वास्थ्य कार्ड सोंपे ताकि ये कार्ड सभी सी०ए०पी०एफ० कार्मियों को दिया जा सकें। इसकी जानकारी सेनानी 53वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल द्वारा दी गई वर्तमान में 53वीं वाहिनी जिला- नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है। विगत है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार की समाधन रणनीति पर अमल करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close