CG-बंद छोटे पुल से शिवनाथ पार कर रही कार बही

Shri Mi
3 Min Read

भिलाई। दुर्ग में कल देर रात बेरिकेट्स लगा बंद किए छोटे पुल के रास्ते पर जबरन कार ले जाकर पुल पार कर रहे सवार कार समेत शिवनाथ में बह गए हैं। कार में कितने लोग थे, यह जानकारी नहीं लग पायी है। रात में ही मछली पकडऩे में लगे एक मछुआरे ने कार और उस पर सवार लोगों को नदी की तेज धार में बहते देखा और पुलिस को खबर की।रात से लेकर अभी तक तीन बोट ले एसडीआरएफ टीम तलाश कर रही है। गोताखोर भी प्रयास कर रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार जो कार बही है, उसमें 4 से 5 लोग सवार थे, ऐसी संभावना मछुआरों ने जताई है। अभी तक न कार का पता चल सका और न उसमें सवार लोगों का। रात में सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सुबह 6 बजे से नदी में तलाश कर रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रत्यक्षदर्शी मछुआरे ने पुलिस को बताया कि एक कार रविवार देर रात लगभग 12.30 बजे अंजोरा की तरफ से दुर्ग आ रही थी। कार चालक शिवनाथ नदी के ऊपर बने ब्रिज से न जाकर सीधे छोटे पुल की तरफ गया, जो बहाव तेज होने की वजह से बंद किया गया है। नदी में तेज बहाव होने की वजह से पुलिस ने छोटे पुल पर बैरिकेट्स लगाकर रखा है, जिससे की कोई नदी की तरफ न जा सके।घटना स्थल से कुछ दूर पर ईंट-भ_ा में काम करने वाले रहते हैं। उन्होंने भी बताया कि कार बैरिकेट्स के पास कुछ समय के लिए रुकी। इसके बाद कार से दो-तीन लोग उतरे। उन्होंने बैरिकेट्स को हटाया और कार को नदी में घुसा दिया। नदी में बाढ़ होने की वजह से कार उसमें बहती चली गई।

रात में सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम नदी में कार बह जाने की सूचना पर पहुँची और बचाव शुरू किया। पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को रात में काफी देर सर्च करने के बाद कहीं कुछ नहीं पता चला। जैसे ही सुबह हुई तडक़े से ही गोताखोरों की टीम बोट लेकर नदी में उतर गई है, लेकिन बहाव तेज होने से कुछ भी हाथ नहीं लगा है।
इसकी खबर फैलते ही छोटे और बड़े पुल के आस पास काफी संख्या में लोग सुबह से जमा हो गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close