Career Guidance: कलेक्टर सिन्हा के मार्गदर्शन में हर शुक्रवार को होंगे करियर गाइडेंस सेशन,SSP छात्रों को देंगे मार्गदर्शन,जिला ग्रन्थालय में होगा सेशन

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल से जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जिला ग्रन्थालय में करियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी छात्रों से रूबरू होकर अपने अनुभव बांटेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के टिप्स देंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी क्रम में इस शुक्रवार 30 जून को सुबह 10 बजे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार छात्रों के बीच होंगे। जहां वे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।

Career Guidance/उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सिन्हा की विशेष पहल पर रायगढ़ जिला में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी एवं रोजगार के अवसरों के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग कक्षायें जिला ग्रंथालय रायगढ़ में संचालित किए जा रहे हैं, इसके साथ ही वर्तमान में जिला ग्रंथालय रायगढ़ में पीएससी की कोचिंग कक्षायें संचालित हो रही हैं।

जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर व प्रतियोगी माहौल प्रदान किया जा सके। ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से जिले के युवाओं को बेहतर परिणाम मिल सकेगा।

इस कार्यक्रम के तहत पिछले हफ्ते सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव और नौसेना में लेफ्टिनेंट कृपासिंधु पटेल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close