Causes of Diabetes- Diabetes में भी आपको त्वचा संबंधित डिजीज हो सकते हैं

Shri Mi
2 Min Read

Causes of Diabetes/शरीर में ब्लड शुगर लेवल असंतुलित हो तो यह खतरनाक हो सकता है, इसलिए हर छोटे-छोटे संकेत पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। अगर आप लगातार त्वचा की समस्याओं से जूझ रहे हैं और उपचार के बाद भी ये समस्याएं फिर से उभरती हैं तो जांच करवाएं। डायबिटीज के लक्षणों को जानें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शरीर में अगर ब्लड शुगर लेवल असंतुलित हो जाए तो यह जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए हर छोटे लक्षण पर नजर रखना आवश्यक हो जाता है. लगातार त्वचा संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं और ट्रीटमेंट के बाद भी ये समस्याएं बार-बार उभर रही हैं तो जांच करवाएं. जानते हैं कि कौन सी स्किन प्रॉब्लम देती हैं डायबिटीज का संकेत.Causes of Diabetes

त्वचा का टेक्सचर बदल जाना/Causes of Diabetes

जो लोग डायबिटीज से पीड़ित होते हैं, उनमें डिजिटल स्केलेरोसिस का जोखिम बढ़ जाता है. जिसमें त्वचा के टेक्सचर में बदलाव आने लगता है. इसमें आपके हाथों और पूरों की ऊपरी सतह की उंगलियों की त्वचा सामान्य से मोटी महसूस होने लगती है और इसका टेक्सचर मोम जैसा हो सकता है. ऐसे में ब्लड शुगर चेक करवाएं.

हाथों और पैरों की उंगलियों में सफेद छाले होना, ब्लड में शुगर बढ़ने का संकेत हो सकता है. ये छाले अमूमन दो से तीन हफ्ते में ठीक भी हो सकते हैं और ज्यादातर इनमें दर्द महसूस नहीं होता है. इस तरह की समस्या दिख रही हो तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से संपर्क करके उचित जांच करवाएं.

त्वचा पर पैच यानी चकते पड़ने लगना

डायबिटिक लोगों में वैसे तो नेक्रोबायोसिस (कोशिकाएं मृत होना) की समस्या होना काफी रेयर होता है, लेकिन इस पर ध्यान देना चाहिए. इस समस्या में स्किन के ऊपर उभरे लुए छोटे-छोटे लाल चकते दिखाई दे सकते हैं, कई बार इनका रंग पीला भी दिखाई देता है. फिलहाल इस मामले में काफी ज्यादा ध्यान रखना आवश्यक होता है.Causes of Diabetes

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close