SI भर्ती घोटाला: चार सीआरपीएफ कर्मियों, ASI का बेटे समेत 7 और गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में सात और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 4 सीआरपीएफ कर्मी हैं। इनके घरों पर सीबीआई पहले ही छापेमारी कर चुकी है। इस तरह से अब तक इस मामले में 24 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। दरअसल, आरोप पत्र दायर करने से पहले अधिक से अधिक लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर जोर है।वीरवार को गिरफ्तार होने वालों में हरियाणा महेंद्रगढ़ निवासी सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल पवन कुमार, जम्मू के अखनूर निवासी सीआरपीएफ कर्मी सुनील शर्मा, अखनूर के ही कैंठ जगीर गांव निवासी सीआरपीएफ कर्मी अमित शर्मा शामिल हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला सीआरपीएफ कांस्टेबल अतुल कुमार, जम्मू के कोट भलवाल स्थित जंडियाल ठाती गांव का रहने वाल तरसेम लाल, जयसूर्या शर्मा निवासी पलांवाला अखनूर और हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला आशीष यादव भी शामिल हैं।जय सूर्या शर्मा कानाचक पुलिस स्टेशन के गिरफ्तार एएसआई अशोक शर्मा का बेटा है। जिसका नाम चयन सूची में शामिल था और वह पेपर लीक करने में भी शामिल है। एएसआई का बेटा ही नहीं, बल्कि बेटी और जमाई का भी चयन सूची में नाम शामिल था।

इनमें से पठानकोट के रहने वाले अतुल के घर पर दो दिन पहले ही छापेमारी हुई थी। इसके पहले मंगलवार को भी सीआरपीएफ, आईआरपी और पुलिस कर्मी समेत 4 लोग गिरफ्तार किए गए थे। सीबीआई की टीम ने वीरवार को अलग अलग जगहों से सात और लोगों को गिरफ्तार किया है।चार को अखनूर, दो को हरियाणा और एक को पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को इन लोगों के घरों पर छापेमारी करने के बाद कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए थे। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि इस मामलें में सेवा चयन बोर्ड के दो पूर्व केएएस अधिकारियों समेत 4 अफसरों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।किसी भी वक्त इनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। बता दें कि सीबीआई की ओर से इस मामले में दर्ज एफआईआर के तहत अब तक 90 जगहों पर छापेमारी करने के बाद 24 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब भी आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close