सीबीआई, विजिलेंस का हिर्रीमाइंस में छापा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

cbiबिलासपुर—हिर्री माईसं खदान में  विजिलेंस और सीबीआई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।  टीम ने हिर्री माइंस कार्यालय से जरूरी दस्तावेजों को अपने कस्टडी में लिया है। अचानक छापामार कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कम्प देखनो को मिला।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        भिलाई से 9 गाडीयों में विजिलेन्स और सीबीआई की टीम हिर्री माइन्स स्थित कार्यालय पहुंची। टीम ने खदान के अलावा दाधापारा साइडिंग का भी निरीक्षण किया। कार्यालय से जरूरी दस्तावेजों को भी बरामद किया। टीम को शिकायत मिली थी कि हिर्री खदान से सप्लाई होने वाले डोलोमाइट में भारी गड़बड़ी की जा रही है। मालूम हो कि भिलाई स्टील प्लांट को हिर्री माईंस से डोलोमाइट की सप्लाई की जाती है।

                             विजिलेंस और सीबीआई की टीम ने सुबह हिर्री माइंस स्थित डोलोमाइट खदान कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार सीबीआई की सात सदस्यीय टीम की अगुवाई  डीएसपी एसएन शर्मा और तीन सदस्यीय विजिलेंस टीम की अगुवाई विकास गुप्ता कर रहे थे।

                    सीबीआई और विजिलेन्स की संयुक्त टीम दाधापारा स्थित डोलोमाइट साइडिंग का भी मुआयना किया। छापामार कार्रवाई के दौरान जो बातें सामने आ रही थी उसके अनुसार पिछले कुछ सालों से भिलाई इस्पात संयंत्र को भेजे जाने वाले डोलोमाइट खनिज की आपूर्ति में भारी गड़बड़ी हो रही है। उत्खनन और लदान में अंतर दर्ज किया जा रहा है। सीबीआई और विजिलेंस के अधिकारियों ने क्या पाया और किन किन विषयों को लकर छापामार कार्रवाई की गयी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

close