CEC gets Z Security- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा

Shri Mi

CEC gets Z Security,Loksabha Chunav 2024/केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। दरअसल, केंद्र ने यह कदम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त के सुरक्षा मूल्यांकन के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट के बाद उठाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CEC gets Z Security,Loksabha Chunav 2024/बता दें कि राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने 15 मई 2022 को अपना पद ग्रहण किया था।

सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की सुरक्षा में इजाफा करने की अनुशंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स को 40 से 45 जवानों की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

CEC gets Z Security,Loksabha Chunav 2024/यह निर्णय 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों की चल रही तैयारियों को लेकर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सीईसी की राष्ट्रव्यापी यात्रा के दौरान सशस्त्र कमांडो उनके साथ रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close