सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Specialist Officer के 115 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई

Shri Mi
2 Min Read

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिवीजन, ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट ने सौ से ऊपर पदों पर भर्ती निकाली है. ये वैकेंसीज स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 115 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा. ये वैकेंसीज विभिन्न कैटेगरीज के लिए हैंसेलेक्टेड कैंडिडेट्स को ज्वॉइनिंग के समय से दो साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा. उनका कंफर्मेशन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के तहत होगा और इस बारे में उन्हें पहले ही लिखित में सूचना दे दी जाएगी.इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों पर आवेदन 23 नवंबर 2021 से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2021 है. ये भी ध्यान रहे की आवेदन केवल ऑनलाइन ही करने हैं. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – centralbankofindia.co.in

महत्वपूर्ण तारीखें –

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन आरंभ होने की तारीख – 23 नवंबर 2021

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख – 17 दिसंबर 2021

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए होने वाली परीक्षा के कॉल लेटर रिलीज की तारीख –  11 जनवरी 2021 (संभावित)

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख – 22 जनवरी 2021 (संभावित) 

आवेदन शुल्क –

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए एससी और एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 175 रुपए प्लस जीएसटी का शुल्क देना होगा. बाकी हर तरह के कैंडिडेट्स को 850 रुपए प्लस जीएसटी का शुल्क देना होगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close