Central Railway- ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ पदों पर रेलवे ने निकाली,भर्तियां, आवेदन के लिए…

Shri Mi
2 Min Read

Central Railway ने ग्रुप “सी” और ग्रुप “डी” के पदों पर भर्ती निकाली है। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, और उम्मीदवारों को 17 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Rrccr.com आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना चाहिए। ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों को इस भर्ती में आरक्षण नहीं मिला है। स्पोर्ट्स कोटे के तहत यह भर्ती निकाली गई है।

कुल 62 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इन पदों में ग्रुप सी के 21 और ग्रुप डी के 41 पद शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2023 से शुरू है. कैंडिडेट्स जारी नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.

योग्यता

कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन, कुल के लिए 12वीं और कुछ के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई मांगी गई हैं. वहीं आवेदन के पास स्पोट्स योग्यता जरूर होनी चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

उम्र सीमा – एप्लीकेशन सबमिट करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक आयु सीमा में किसी भी अभ्यर्थी को कोई छूट नहीं ही गई हैं. आवेदको के उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.

आवेदन फीस – सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर आवेदन फीस 500 रुपए निर्धारित की है. वहीं जो एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए निर्धारित की गई है.Central Railway

ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए How to Apply टैब पर क्लिक करें.
  • फोन नंबर आदि दर्ज करें पंजीकरण करें.
  • शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

Railway Recruitment 2023 Notification pdf

ऐसे होगा चयन

आवेदकों का चयन ट्रायल, खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. चयन प्रक्रिया का पैटर्न रेलवे की ओर से जारी किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close