CG Berojgari Bhatta-आवेदन में पूरे राज्य में बिलासपुर चौथे स्थान पर 107 केंद्रों में चल रहा सत्यापन

Shri Mi
4 Min Read

CG Berojgari Bhatta/बिलासपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने केे लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। योजना के तहत जिले में अब तक 5 हजार 535 युवाओं ने आवेदन किया है। पूरे राज्य के 33 जिलों में आवेदन के मामले में बिलासपुर चौथे स्थान पर है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले में दस्तावेजों का सत्यापन क्लस्टर में किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में वार्डाें के समूह का क्लस्टर बनाकर दस्तावेज सत्यापित किये जा रहे है, जिससे किसी भी आवेदक को दस्तावेज के सत्यापन के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ रहा है। शहरी और ग्रामीण इलाके को मिलाकर कुल 107 सत्यापन केंद्र बनाए गए है। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 459 कर्मचारी तैनात किये गये है। कलेक्टर के निर्देश पर भीषण गर्मी के हालात को देखते हुए सत्यापन केंद्रों में आवेदकों के लिए बैठने, पानी, हवा और छाया की समुचित व्यवस्था की गई है।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

आवेदकों को दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए पहले से समय देकर बुलाया जा रहा है। सत्यापन के लिए जनपद पंचायत बिल्हा में 13 क्लस्टर, मस्तूरी में 25, कोटा में 20 और तखतपुर में 15, नगर निगम बिलासपुर में 16, बिल्हा नगर पंचायत में 3, मल्हार में 3, बोदरी में 3, कोटा में 3, रतनपुर में 3 और तखतपुर में 3 क्लस्टर इस प्रकार जिले में कुल 107 क्लस्टरों में सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।

सत्यापन के लिए आए युवाओं का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा सत्यापन कार्य के लिए भी बहुत अच्छी व्यवस्था की गयी है। हमें एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है, इसके अलावा दूरभाष पर भी पृथक से सूचित किया जा रहा है। किसी कारणवश यदि हम सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो हमें अन्य दिन का शेडयूल दिया जाता है। युवाओं ने कहा कि यह योजना सपने पूरे करने में मददगार साबित होगी। राज्य शासन से हर माह मिलने वाली 2500 रूपए की मदद उनके कैरियर बनाने की राह में आने वाली आर्थिक कठिनाईयों को हल करने में काफी हद तक मददगार होगी।        
       बिल्हा विकासखंड के ग्राम डंगनिया के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में सत्यापन करवाने ग्राम भरवीडीह से आई सुश्री गीतांजली कमल ने बताया कि यहां सत्यापन का कार्य व्यवस्थित रूप से पूरा हो गया। उन्होंने यहां की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। ग्राम निपनिया से आए श्री सतीश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सत्यापन दल द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंत समाधान किया जाता है।

CG Berojgari Bhatta/शहर के चांटीडीह स्कूल में दस्तावेजों का सत्यापन करवाने पहुंची प्रियंका सिंह का कहना है कि इस योजना से हमारे सपनों को उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहां दस्तावेज सत्यापन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गयी है। सत्यापन दल द्वारा आवेदकों के दस्तावेजों का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। आवेदकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर विभिन्न सेंटरों पर तैनात सत्यापन दल द्वारा उनकी समस्या का यथासंभव निराकरण भी किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close