CG Corona UPDATE-बुधवार शाम रायगढ़ से 2 और श्रमिक के पॉज़िटिव होने की पुष्टि,एक्टिव केस अब 51, 3837 की रिपोर्ट आना बाकी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के 51 सक्रिय मरीज है। जिसमें एम्स रायपुर में 24 मरीज, कोविड-19 माना रायपुर में 7 मरीज, कोविड-19 बिलासपुर में 6 मरीज,मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चार और मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 3 मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 5 मरीज भर्ती है। राज्य में जिला कोरिया में एक, सरगुजा में एक, जांजगीर में चार ,राजिम गरियाबंद में एक, बलोदा बाजार में तीन, बालोद में छह ,रायगढ़ में दो, मुंगेली में एक, कवर्धा में 2 और राजनांदगांव में एक कंटेनमेंट जोन बनाकर घर घर भ्रमण कर सघन जांच खोज अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक रोना वायरस के कुल 42566 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में टोटल एक्टिव केस पर नजर डालें तो राजनांदगांव से पांच, बालोद से 13, कवर्धा से दो, बलौदा बाजार से 8, गरियाबंद से एक, रायगढ़ से पांच, कोरबा से एक, जांजगीर चांपा से 11, मुंगेली से एक, सरगुजा से 2,कोरिया से एक, सूरजपुर से एक समेत कुल 51 एक्टिव केस है।अभी तक के 38619 परिणाम नेगेटिव आए हैं। तथा 3837 की जांच जारी है।आज शाम जिला रायगढ़ से दो और श्रमिक के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। छत्तीसगढ़ में टोटल एक्टिव केस की सँख्या 51 है और 59 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। 3837 की रिपोर्ट आना शेष है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close