नाबालिग का अपहरण व अनाचार का आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।सीपत 17/ 02/ 2022 सीपत पुलिस द्वारा द्वारा आज अपहरण एवं नाबालिग से दुराचार के मामले में कार्यवाही करते हुए सीपत क्षेत्र के नरगोडा ग्राम से एक 20 वर्षीय युवक वीरेंद्र उर्फ पिंटू पिता तीरथराम लासकर को गिरफ्तार किया है। सीपत थाना प्रभारी राजकुमार सोरी ने बताया दिनांक 15/02/ 2022 को उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थी द्वारा उनकी नाबालिग बालिका जो दसवीं कक्षा में पढ़ती थी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। प्रार्थी ने बताया उसकी नाबालिग बिटिया स्कूल जाने के लिए निकली, लेकिन देर शाम तक उसके घर वापसी का इंतजार करते रहे, नहीं आने पर उसने दिनांक 16/02/ 2022 को थाना आकर रिपोर्ट लिखाई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके तहत धारा 363 गुम इंसान का अपराध दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की एवं घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा को जानकारी देते हुए दिशा निर्देश प्राप्त कर पूछताछ हेतु नरगोड़ा पहुंचे। पूछताछ में किसी पिंटू नामक युवक से लापता बालिका की बातचीत का सुराग प्राप्त हुआ। नरगोड़ा स्थित पिंटू के घर पहुंच कर गुम बालिका को अपने संरक्षण में लेकर थाना ले आए। महिला थाने में पीड़िता की मां एवं पीड़िता का कथन तथा आवश्यक डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया जिसमें आरोपी वीरेंद्र उर्फ पिंटू द्वारा अपराध किया जाना पाकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जांच एवं गिरफ्तारी कार्यवाही में सीपत थाना प्रभारी राजकुमार सोरी, सहायक उपनिरीक्षक सुखदेव राठौर, प्रधान आरक्षक महादेव, आरक्षक इमरान, दीपक, शरद एवं गजेंद्र की भूमिका प्रमुख रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close