CG-नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच विधायक बृहस्पत सिंह के कही यह बात

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर/दिल्ली।छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजनीति(Politics) में हो सकता है कि कुछ बड़ा भी हो जाएगा या फिर कुछ न हो, लेकिन 15 से 16 विधायकों का दिल्ली(Delhi) में जमावड़ा, कुछ तो कहानी कह रहा है. हालांकि क्या होगा और क्या नहीं, यह तो कांग्रेस आलाकमान को ही पता है. वहीं कांग्रेस(Congress) विधायक बृहस्पति सिंह(Brihaspat Singh) ने ऐसे कयासों पर विराम देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है, यह सब भाजपा(BJP) का किया धरा है. कांग्रेस ने कभी ढाई-ढाई साल सीएम(CM) पद की बात नहीं की.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया से खास बातचीत में विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि सभी राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से छत्तीसगढ़ दौरे को और बढ़ाने के लिए मिलने पहुंचे हैं. नेतृत्व परिवर्तन के सावाल पर बोले कि ये सिर्फ भाजपा(BJP) की अफवाह है. ढाई-ढाई साल का मुद्दा बहुत पहले ही खत्म हो चुका है. राहुल गांधी, भूपेश बघेल(BhupeshBaghel) और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया(PL Punia) ने कभी ढाई-ढाई साल के सीएम की बात नहीं की है.

हालांकि बातचीत में सिंह कुछ ऐसा भी बोल गए जो शायद ही कोई सोच पाए. सिंह ने कहा कि जिस तरह ग्वालियर महाराजा सिंधिया को अपने पाले में लेकर कांग्रेस के पीठ में छुरा भोंकने का काम बीजेपी ने किया है, उसी तरह सरगुजा महाराज यानी कि टीएस सिंहदेव के साथ भी करना चाहती है. उन्होंने कहा कि क्योंकि सरगुजा महाराज बहुत होशियार हैं, इसलिए बीजेपी सफल नहीं हो पाई.

अब सवाल यह भी उठता है कि राहुल गांधी से दौरा बढ़ाने की बात करने के लिए 15 से 16 विधायकों को दिल्ली क्यों आना पड़ा. यह बात तो कोई एक विधायक, प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मोहन मरकाम या फिर सिर्फ मुख्यमंत्री भी कर सकते थे. 15 से 16 विधायकों को दिल्ली आने की जरूरत क्यों पड़ी, यह आने वाले कुछ समय लोगों को पता चल जाएगा.

इधर ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चाओं के साथ उठी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राजनीतिक खींचतान में अब भाजपा और संघ की भी एंट्री हो गई है। शक्ति प्रदर्शन 2.0 का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा और संघ छत्तीसगढ़ में सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(TS Singh deo) ने कहा है, 90 में 70 विधायकों वाली सरकार को कोई अस्थिर नहीं कर सकता।

दिल्ली में बैठे बृहस्पत सिंह ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया, संघ और भाजपा प्रदेश सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं। वे लोग इस साजिश को नाकाम करने ही दिल्ली आए हैं। वे पार्टी हाईकमान से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। बृहस्पत ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा को ‘देसी अंग्रेज’ कहा जाता है। RSS कार्यकर्ता हमारे विधायकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को निशाना बनाया, जिसके कारण वह गिर गई। पंजाब में भी उन्होंने ऐसा ही किया। उन्होंने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई है।

इधर, रायपुर में पत्रकारों के सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, 90 में 70 विधायकों वाली सरकार कभी अस्थिर नहीं हो सकती। सबको ये समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पक्ष के 70 विधायक हाईकमान की बात के आधा इंच इधर-उधर नहीं जाएंगे। ये विधायक हाईकमान के आदेश पर ही काम करते हैं। कल भी करते थे आगे भी करते रहेंगे। सिंहदेव ने कहा, राजनीति से जुड़ा व्यक्ति कोई काम करता है तो राजनीति अपने आप घुस जाती है। किसी भी संगठन में इतनी स्वतंत्रता होनी चाहिए कि लोग अपनी भावना व्यक्त कर पाएं। जो लोग दिल्ली गए हैं, वे अपनी भावना बताकर जल्दी ही लौट आएंगे।

ऱ्‌‌विवार सुबह विधायक देवेंद्र यादव, चंदन कश्यप और गुरुदयाल बंजारे दिल्ली रवाना हुए। इन तीन नेताओं को मिलाकर कांग्रेस के 27-28 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। इनमें विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, विधायक रेखचंद जैन और अनूप नाग शनिवार शाम 7.30 बजे की उड़ान से दिल्ली गए। ममता चंद्राकर, कुंवर सिंह निषाद, विनय भगत, लक्ष्मी ध्रुव, रामकुमार यादव, शिशुपाल शोरी, लालजीत सिंह राठिया, संतराम नेताम, राजमन बेंजाम, डॉ. केके ध्रुव, उत्तरी जांगड़े, किश्मतलाल नंद शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक दिल्ली पहुंचे। बृहस्पत सिंह, गुरुदयाल बंजारे, मोहित केरकेट्‌टा, डॉ. विनय जायसवाल, द्वारिकाधीश यादव, यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, चंद्रदेव राय और प्रकाश नायक पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close