प्रिन्सिपल प्रमोशन-DPI का संभागीय संयुक्त संचालको को पत्र,15 दिनो के भीतर मंगाई ये जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्राचार्य संवर्ग ई के पदों पर पदोन्नति के लिए व्याख्याता/प्रधान पाठक( पूर्व माध्यमिक शाला) के 5 वर्षों की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली और अचल संपत्ति के विवरण उपलब्ध कराने को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा को पत्र जारी किया है. जारी पत्र में उल्लेख है कि 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला (स्नातकोत्तर और प्रशिक्षित) इस संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। अंतिम वरिष्ठता सूची के सरल क्रमांक 1 से 700 तक दर्ज प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला( स्नातकोत्तर एवं प्रशिक्षित) के मार्च 2016 से मार्च 2020 तक के गोपनीय चरित्रावली (जिसमें प्रतिवेदक अधिकारी समीक्षा अधिकारी और स्वीकृत करता अधिकारी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा) के प्रति हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अचल संपत्ति की जानकारी का अलग अलग फोल्डर तैयार कर एक व्यक्ति का एक फोल्ड और पूर्व में प्रेषित निर्धारित पत्र में जानकारी भरकर हार्ड और साफ्ट कापी 15 दिवस के भीतर देने की बात कही गई है।साथ ही एक अप्रैल 2019 की स्थिति में वरिष्ठता सूची के सरल क्रमांक 1 से 15 सो तक अंकित व्याख्याताओं के मार्च 2016 से मार्च 2020 तक की गोपनीय चरित्रावली और समस्त जानकारी भी 15 दिवस के भीतर मांगी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close