CG Open School-राज्य ओपन स्कूल परीक्षा

Shri Mi
2 Min Read

CG Open School/महासमुंद। राज्य ओपन स्कूल परीक्षा कल मंगलवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 10वीं के गृह विज्ञान और 12वीं के विद्यार्थियों ने लेखांकन विषय की परीक्षा दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके लिए जिले में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं के कुल 1236 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक चली।

CG Open School/ मालूम हो कि इस वर्ष की ओपन स्कूल परीक्षा 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाली है। जिला मुख्यालय में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसी प्रकार पिथौरा में शासकीय रणजीत कृषि उमावि, बागबाहरा में शासकीय उमावि और सरायपाली में शासकीय कन्या उमावि परीक्षा केंद्र है। आज बुधवार को 10वीं के विद्यार्थी गणित और 12वीं के विद्याथियों ने जीव विज्ञान विषय की परीक्षा दी।

CG Open School/ इस वर्ष ओपन स्कूल परीक्षा में 10वीं और 12वीं में मिलाकर 1236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शासकीय आदर्श कन्या उमावि में 356, शासकीय रणजीत कृषि उमावि में 294, शासकीय उमावि बागबाहरा में 235 और शासकीय कन्या उमावि सरायपाली में 351 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है।

शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दोनों कक्षाओं में कुल 97 परीक्षार्थी शामिल हुए। केंद्राध्यक्ष तामेश्वरी साहू ने बताया कि 12वीं के लेखांकन विषय के लिए 17 में से 14 परीक्षार्थी उपस्थित और 3 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार 10वीं के गृह विज्ञान विषय के लिए 90 में से 83 परीक्षार्थी उपस्थित और 7 अनुपस्थित रहे। 3.15 घंटे का दिया गया था। परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक हुई।

इस साल भी ओपन स्कूल में ओएमआर शीट लागू है। छात्र-छात्राओं को दिए गए ओएमआर आंसर शीट में परीक्षार्थियों का नाम, विषय, परीक्षा की तारीख समेत अन्य पहले से मुद्रित थे। इसकी जांच के लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया।CG Open School

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close