Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनावी लेखा-जोखा: Baikunthpur Seat पर किन उम्मीदवारों के बीच था मुकाबला…?

Shri Mi
3 Min Read

Chhattisgarh Assembly Election 2023। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीने का समय बचा है.जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ बाकी दलों ने चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने साढ़े चार साल का समय करीब पूरा कर लिया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिसमें 71 में कांग्रेस, 14 में भाजपा, 3 में जनता कांग्रेस और 2 सीटों पर बसपा के विधायक हैं.

Chhattisgarh Assembly Election।2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब कांग्रेस के पास 68 सीटें थीं. इस बीच 5 उपचुनाव हो चुके हैं. इसमें दंतेवाड़ा, मरवाही और खैरागढ़ सीट कांग्रेस के कब्जे में रही . इस रिपोर्ट में हम विधानसभावार 2018 के चुनाव नतीजों पर विस्तार से यह देखेंगे कि किस सीट से किस किस पार्टी के प्रत्याशी मैदान में थे और उनकी स्थिति कैसी थी।

बैकुंठपुर(Baikunthpur Seat) छत्तीसगढ़ की तीसरी विस है। कोरिया जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा जिनमें भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर आते है।साल 2018 में हुए चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस की अंबिका सिंह देव ने जीत दर्ज की थी। अंबिका सहदेव को 48885 वोट मिले थे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के भैयालाल राजवाड़े को 5339 वोटों से हराया था। श्री राजवाड़े को 40546 वोट मिले थे।

Chhattisgarh Assembly Election।अन्य प्रत्याशियों की स्थिति देखे तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संजय सिंह कमरों तीसरे स्थान पर रहे । श्री कमरों को 20247 वोट, चौथे नंबर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बिहारी लाल राजवाड़े 9236 ,नोटा को 2630, आम आदमी पार्टी के सुनील सिंह को 1504 , निर्दलीय राम नारायण साहू को 1171 ,निर्दलीय चिंतामणि शांडिल्य 710 ,निर्दलीय गोपाल सिंह 615 ,भारतीय पंचायत पार्टी के रामप्रताप साहू को 579 और राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के लव सिंह उदय को 426 वोट मिले थे।

बैकुंठपुर (Baikunthpur Seat) से कुल बारह कैंडिडेट ने नॉमिनेशन फाइल किया था। जिसमें 10पुरुष और 2 महिला थी।पर दस लोगो ने चुनाव लडा।एक का नॉमिनेशन रिजेक्ट हुआ और एक ने नाम वापस ले लिया।Chhattisgarh Assembly Election 2023

इस चुनाव में मतों का प्रतिशत 81.22 रहा। यहां 227 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें प्रति मतदान केंद्रों में औसत मतदाताओं की संख्या 703 थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close