Chhattisgarh-CORONA के 29 नए मरीज मिले,कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 315,देखे किस किस जिले मे कितने एक्टिव केस

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 29 नए कोरोनावायरस मरीजों की पहचान की गई।जिसके बाद अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 315 हो गई है। प्रदेश में मुंगेली से 11 जशपुर से आठ, बिलासपुर से चार, कांकेर से तीन, रायगढ़ से दो और कोरिया से एक मरीज मिले हैं।इस प्रकार राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 315 एक्टिव मरीज हैं।जिनमें एम्स रायपुर में 88 मरीज, कोविड-19 रायपुर में 94 मरीज, कोविड-19 बिलासपुर में 52 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 24 और मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 19 मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 34 और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 4 मरीज भर्ती हैं।छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोनावायरस के कुल 61771 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है।अभी तक 59585 परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुए हैं। और 1788 की जांच जारी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

टोटल एक्टिव केस के जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो दुर्ग में शून्य ,राजनांदगांव में 34, बालोद में 14 ,बेमेतरा में 15, कवर्धा में 6।इस प्रकार दुर्ग संभाग में कुल 69 एक्टिव केस है।रायपुर संभाग के रायपुर में दो ,धमतरी में दो ,बलोदा बाजार में 16 ,गरियाबंद में 4 इस प्रकार रायपुर संभाग में कुल 24 एक्टिव केस हैं।

बिलासपुर संभाग के बिलासपुर में 46 ,रायगढ़ में 13, कोरबा में 12, जांजगीर-चांपा में 10, मुंगेली में 81, गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन। इस प्रकार बिलासपुर संभाग में 165 एक्टिव केस है।सरगुजा संभाग के सरगुजा में सात, कोरिया में 8, सूरजपुर में एक, बलरामपुर में 9 और जशपुर में 16। इस प्रकार सरगुजा संभाग में 41 एक्टिव एक्टिव केस है।

बस्तर संभाग के जगदलपुर में एक, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा में जीरो,कांकेर में 15। इस प्रकार बस्तर संभाग में कुल 16 टोटल एक्टिव केस है।छत्तीसगढ़ में अब तक 398 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें 83 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close