औषधीय पौधों की आधुनिक खेती देखने-सीखने गुजरात जाएंगे छत्तीसगढ़ के किसान

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।औषधीय पौधों की आधुनिक खेती को नजदीक से देखने, समझने और सीखने  के लिए छत्तीसगढ़ के नौ जिलों के 16 किसानों का अध्ययन दल इस महीने की 14 तारीख को गुजरात प्रदेश के दौरे पर जाएगा। उनके साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के दो विद्यार्थी भी वहां जाएंगे। किसानों का यह अध्ययन दौरा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड द्वारा आयोजित किया जा रहा है।बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक शिरीष चंद्र अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि ये किसान एक सप्ताह तक गुजरात के आणंद स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा औषधीय एवं सुगंधित पौध अनुसंधान निदेशालय में औषधीय पौधों की खेती के आधुनिक तौर-तरीकों को नजदीक से देखेंगे। इनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बालोद, कोरबा, बिलासपुर, कोरिया, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले के किसान शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ये किसान वहां से औषधीय पौधों के संग्रहण, उनके विदोहन और प्रसंस्करण की नवीन तकनीकों सहित उनके कच्चे उत्पादों के स्टोरेज और हर्बल प्रोडक्ट बनाने के तरीकों का प्रशिक्षण लेंगे। किसानों के इस अध्ययन दल को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करने के इरादे से उन्हें वहां भेजा जा रहा है, ताकि वे वहां से लौटकर छत्तीसगढ़ के अन्य किसानों को भी हर्बल खेती के लिए प्रशिक्षित कर सकंे।शिरीष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पिछले सप्ताह राजधानी रायपुर में बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी ’वनौषधि छत्तीसगढ़ 2018’ के शुभारंभ समारोह में यह घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। उसी कड़ी में राज्य के किसानों को औषधीय पौधों की आधुनिक खेती से जोड़ने की पहल बोर्ड द्वारा की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close