
PM मोदी नया रायपुर में 14 को करेंगे एकीकृत कमाण्ड-नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण,CM रमन ने लिया तैयरियों का जायजा
[wds id=”13″] रायपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को नया रायपुर में देश के पहले एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। यह देश का अपने आप में अकेला और उच्च स्तरीय तकनीक पर काम करने वाला केन्द्र है। यह केन्द्र देश के अन्य स्मार्ट शहरों के लिए रोल माडल बनेगा। यहां विभिन्न सुविधाओं को…