हड़ताी अप्रेंटिस युवाओ को सांसद छाया वर्मा का समर्थन..सीएमडी से मुलाकात ..कहा राज्यसभा में रखेंगी बात

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—- राज्यसभा सांसद छाया वर्मा एक दिनी अल्प प्रयास पर बिलासपुर पहुंची। हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति अकखण्ड धरना स्थल पहुंचकर हवाई सेवा की मांग का समर्थन किया। इसके बाद छाया वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत भी की। फिर एसईसीएल मुख्यालय स्थित मुख्य द्वार के सामने आईटीआई अप्रेंटिश युवा बेरोजगारों के प्रदर्शन में शिरकत की।
 
                          इस दौरान युवा बेरोजगारों के धरना प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सोनी,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक , NSUI प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ,जावेद खान समेत कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद छाया वर्मा ने अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की बातों को लेकर सीएमडी ए पी पांडा से  बातचीत की।
 
                      राज्यसभा सांसद छाया वर्मा प्रशिक्षु अप्रेंटिस युवा बेरोगारों के प्रदर्शन में शिरकत किया। साथ ही युवा बेरोजगारों की मांग का समर्थन किया। प्रदर्शन में शामिल होने के साथ ही छाया वर्मा ने  संघ की मांग को सीएमडी के सामने भी रखा।
 
                           मुलाकात के दौरान सीएमडी ने बताया कि प्रशिक्षित अप्रेंटिस को नियमित करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। प्रशिक्षु युवा अप्रेटिंस बेरोजगारों को केवल कोयला मंत्रालय ही नियमित कर सकता है। इस दौरान छाया वर्मा ने सीएमडी को बताया कि प्रेंटिस लोगो से सिर्फ अप्रेंटिस का ही काम लिया जाना चाहिए। देखने में आया है कि अधिकारी वर्ग अप्रेंटिस करने वालों से मजदूरों की तरह पेश आते हैं। साथ ही यदि अप्रेंटिस के दौरान किसी प्रशिक्षु की मौत हो जाती है तो उसके परिजन को मुआवजा के साथ नौोकरी पर रखा जाए।
 
              छाया वर्मा ने सीएमडी से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि हमने अप्रेटिंस छात्रों के नियमितिकरण के साथ ही दुर्घटना की सूरत में मुआवजा और नौकरी की मांग को पेश किया। सीएमडी ने कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होने हर मांग के लिए कोयला मंत्रालय को जिम्मेदार बताया है। छाया वर्मा ने कहा कि अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की मांग को राज्यसभा में उठाएंगी। नियमितीकरण को लेकर कोयला मंत्रालय से पत्राचार भी करेंगी।
 
लक्की मिश्रा की अगुवाई में हड़ताल और घेराव
 
                     बताते चलें कि एनएसयूआई प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा की अगुवाई में एनएसयूआई के छात्र और अप्रेंटिस छात्र संगठन  दो दिनों से एसईसीएल मुख्यालय के सामने हड़ताल पर है। छात्र संगठन एसईसीएल से अपरेटिस छात्रों की नियमति करण की मांग कर रहे है। प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि पहले दिन धरना शांतिपूर्वक किया गया। दुसरे दिन एसइससी एल के किसी भी अधिकारी कर्मचारी को  आने जाने नही दिया गया। एसइससीएल के मुख्य द्वार समेत तीनो गेट को छात्रो ने घेराव किया।

close