कौशल उन्नयन का बड़ा हब बनेगा आड़ावाल-सीएम रमन

Shri Mi
5 Min Read

2816जगदलपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बस्तर जिले के प्रवास के दौरान जगदलपुर के आड़ावाल में 15 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बस्तर में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के दृष्टिकोण से पर्यटकों के भ्रमण के लिए नवीन 18 जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू होकर इलेक्ट्रिशियन, फीटर, सोलर पंप मेकेनिक, मेशन, सिक्युरिटी गार्ड, वेल्डर, प्लम्बर आदि टेªड में प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तथा युवाओं को हुनरमंद बनकर रोजगार एवं स्वरोजगार के दिशा में आगे आकर आत्मनिर्भर बनने की समझाइश दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता बापूजी और लालबहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा तीन वर्ष पहले जो स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई थी, इस दिशा में हमें निरंतर सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए लगातार संकल्पित रहना होगा। उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज के युवाओं को कॉलेज कैम्पस के साथ ही अपने घर और गांव को स्वच्छ रखने की समझाईश दी।

                          मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नवीन लाइवलीहुड भवन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आड़ावाल कौशल उन्नयन का बड़ा हब बनेगा यहां पर हर वर्ष करीब 3 हजार युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्हांेने नगरनार में स्टील प्लांट सहित अन्य सहायक उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न नवीन रोजगारपरक टेªडों सहित हाउसिंग प्रोजेक्ट संबंधी टेªडों में युवाओं को प्रशिक्षित करने पर बल दिया। वहीं उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज में युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष होकर स्वरोजगार और रोजगार की दिशा में आगे आने की समझाईश दी।

                      मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत्  विकासखण्ड बकावण्ड के राजनगर ग्राम महिला संगठन को फ्लाईएस ब्रिक्स निर्माण के लिए मशीन प्रदान किया तथा महिलाओं को ईट निर्माण के जरिये आर्थिक रूप से सक्षम बनने की समझाईश दी। उन्होंने इस मौके पर कांगेर घाटी नेशनल पार्क सहित बस्तर के अन्य हिस्सों में पर्यटकांे को भ्रमण हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 144 लाख रूपए की लागत की 18 जिप्सियों की चाबी नेशनल पार्क क्षेत्र के तीरथगढ़, कामानार एवं कुटुम्बसर ईको समितियों के सदस्यों को प्रदान किया तथा हरी झंडी दिखाकर इन जिप्सियों को रवाना किया।

                          मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस दौरान अस्थि एवं श्रवण बाधित बच्चों के छात्रावास भवन का लोकार्पण कर सुखधर, मुन्नालाल, बिमला, अहिल्या इत्यादि दिव्यांग बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई एवं अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा। इस मौके पर कलेक्टर बस्तर श्री धनंजय देवांगन ने अवगत कराया कि लाइवलीहुड कॉलेज में वर्तमान में 300 युवाओं को 11 विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

                          इसके साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज में एकाउंटेंशी, ब्यूटीशियन, केटरींग इत्यादि टेªडों में परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिले मंें अब तक 32 हजार 700 युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिसमें से 6 हजार युवाओं को प्लेसमेंट के जरिये रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि आड़ावाल में अस्थि बाधित सहित दृष्टि एवं श्रवण बाधित 200 छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास भवन के जरिये इन बच्चों के लिए आवास की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close