CNG Price: उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, CNG दरो में कमी

Shri Mi
1 Min Read

CNG Price। जयपुर। राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राजस्थान स्टेट गैस के सीएनजी स्टेशनों पर आमनागरिकों को 2.50 रूपये किलोग्राम सस्ती सीएनजी गैस उपलब्ध होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CNG price।सचिव माइंस एवं चेयरपर्सन आरएसजीएल श्रीमती आनन्दी ने बताया कि आरएसजीएल ने तत्काल प्रभाव से नई दरें लागू कर आमनागरिकों को राहत प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में करीब 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत सस्ती होती है।

CNG Rate।एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि कोटा में आरएसजीएल द्वारा आमनागरिकों को सीएनजी और घरेलू पाइप लाईन से गैस पीएनजी उपलब्ध्ध कराई जा रही है। नई दरों के अनुसार कोटा में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी में 2.50 रूपये प्रति किलो की राहत देते हुए अब 92 रूपये 40 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध होगी।

CNG Rate।एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह ने बताया कि नई दरों के अनुसार नीमराना व कूकस के भी आरएसजीएल के सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी गैस अब सस्ती मिलेगी। नीमराना कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर 91 रूपये किलोग्राम आम उपभोक्ताओं को सीएनजी उपलब्ध होगी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close