छत्तीसगढ़ में थोड़ी ही देर में लग जाएगी आचार संहिता, जानिए किन कामों पर रहेगी पाबंदी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में भी कुछ देर बाद चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है ।

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से नई घोषणाएं भी नहीं की जा सकेंगी। साथ ही सरकार के मंत्रियों को मिलने वाली कई सुविधाएं भी वापस ले ली जाएगी।

चुनाव आयोग की आचार संहिता के मुताबिक आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी मंत्री अपने आधिकारिक दौरे को चुनाव प्रचार कार्य के साथ नहीं जोड़ेंगे और चुनाव प्रचार कार्य के दौरान आधिकारिक मशीनरी या कर्मियों का उपयोग भी नहीं करेंगे ।

सरकारी विमान ,सरकारी वाहन मशीनरी और कर्मियों सहित सरकारी परिवहन का उपयोग सत्ता में पार्टी के हित को आगे बढ़ाने के लिए नहीं किया जाएगा। चुनावी बैठक आयोजित करने के लिए सार्वजनिक स्थान और चुनाव के संबंध में हवाई उड़ानों के लिए हेलीपैड के उपयोग पर उसका एकाधिकार नहीं होगा।

अन्य दलों और उम्मीदवारों को ऐसे स्थान और सुविधाओं का उपयोग उन्हें नियमों और शर्तों पर करने की अनुमति दी जाएगी। जिन पर उनका उपयोग सत्ता में पार्टी द्वारा किया जाता है ।

विश्राम गृह , डाक बंग्लो या दूसरे सरकारी आवासों पर सत्ताधारी पार्टी या उसके उम्मीदवारों का एकाधिकार नहीं होगा। ऐसे आवासों का उपयोग अन्य पार्टियों और उम्मीदवारों को निष्पक्ष करने तरीके से करने की अनुमति दी जाएगी ।

आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के समय से मंत्री और अन्य प्राधिकारी विवेकाधीन निधि से अनुदान भुगतान स्वीकृत नहीं करेंगे। आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के समय से मंत्री और अन्य प्राधिकारी किसी भी रूप में किसी भी व्यक्ति अनुदान या उसके बाद की घोषणा नहीं करेंगे। सरकारी विज्ञापनों के प्रकाशन प्रसारण पर भी रोक रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close