जिले के समस्त धान खरीदी केन्द्रों का कलेक्टर ने फिर से किया सघन दौरा

Shri Mi
3 Min Read

नारायणपुर – आज कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने संबंधित अधिकारियों के अमले के साथ जिले सभी धान खरीदी केन्द्रों का पुनः निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को धान खरीदी के पूर्व ही सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये।इस कड़ी मे उन्होने सर्व प्रथम वे बासिंग एवं सोनपुर पहुंचे जहां निर्माणाधीन चबूतरे को समय सीमा में पूर्ण कराने को कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसानों के पंजीयन के साथ ही उनके बैक खातों को पूर्व से ही सक्रिय करें-ग्राम कोहकामेटा पहुंच कर उन्होने अधिकारियों को संबंधित कृषकों के बैक खातों को सक्रिय कराने, बैंक लेनदेन की अंतिम अवधि की भी पूर्ण जानकारी को तैंयार करने के निर्देश दिये ताकि उनके खातों मे राशि तत्काल पहुंचाई जा सके। साथ ही जिन कृशकों ने अपना बैक खाता सक्रिय नही किया है उन्हें कम राशि में ही खाता खोलने को कहा जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने भी कलेक्टर को ग्राम में कुछ हिस्सों में आयरन युक्त पानी की समस्या से अवगत कराया। इसके लिए कलेक्टर ने आयरन युक्त पानी का सेंपल की जांच कराने के अलावा इस प्रकार की समस्या वाले बोर खनन में फिल्टर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए अधिकारियों को कहा।

इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम धौड़ाई और बेनूर में 3-3 नग शेड निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। अपने सघन निरीक्षण के दौरान सूदूर ओरछा और छोटेडोंगर भी पहुंचे। यहां उन्होने गोदाम में चबुतरा और आद्रता मापी यंत्र, तौल मशीन, पेयजल और विद्युत व्यवस्था का स्वयं जायजा लिया। साथ ही गोदाम में पूर्व से ही ब्लिचिंग पाउडर से साफ सफाई करने को कहा।ज्ञातव्य है कि पूर्व वर्श में जिले में 11 धान खरीदी केन्द्र थे जबकि इस बार जिले में 5 नये धान खरीदी केन्द्र बनाये गये है। इस प्रकार जिले में धान खरीदी केन्द्रों की संख्या 16 हो गयी है। जहां जिले के कृशक आसानी से अपने धान का विक्रय करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप वैद्य, तहसीलदार सुमित बघेल, श्री रामांचल यादव, खाद्य अधिकारी श्री हुलेश डडसेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री घनश्याम जांगड़े, नोडल अधिकारी श्री प्रतीक अवस्थी के अलावा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close