केन्द्रीय टीम करेगी शालाओं का निरीक्षण…कलेक्टर ने लिखा पत्र….शहर को ओडीएफ मुक्त बनाने में करें सहयोग

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

p.dayanand.बिलासपुर— कलेक्टर बिलासपुर पी.दयानन्द ने शहर को ओडीएफ मुक्त करने को लेकर नगर के सभी शालाओं को चिठ्ठी लिखी है। कलेक्टर ने कहा है कि नगर को खुले में शौच मुक्त करने में स्कूल स्टाफ सहयोग करें। स्कूलों के स्टाफ और छात्र छात्राओं से खुले में शौच नहीं करने का घोषणा पत्र लेने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर बिलासपुर पी.दयानन्द ने नगर निगम सीमा में आने वाले सभी स्कूलों से शहर को ओडीएफ मुक्त बनाने के लिए शपथ पत्र मांगा है। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को पत्र लिखकर कहा है कि स्कूलों को साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके अलावा शौचालय और यूरिनल की नियमित साफ सफाई का किया जाना जरूरी है।

स्कूलों को लिखे पत्र में कलेक्टर ने कहा है कि स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राएं खुले में शौच नहीं जाएंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र देना होगा। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को उपस्थिति पंजीयक भी देना होगा।

अनुसार स्कूलों से शपथ पत्र और दस्तावेज संग्रह करने का काम निर्देशित अधिकारी और कर्मचारी करेंगे। निगम प्रशासन शालाओं को आदेश जारी कर करे कि समय पर संबधित अधिकारियों को दस्तावेज देकर नगर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करें। शहर को ओडीएफ मुक्त बनाने में मदद करें।

पत्र में कलेक्टर ने कहा है कि ओडीएफ के लिए स्कूलों को साफ सुथरा रखा जाना अनिवार्य है। कलेक्टर के अनुसार केन्द्र सरकार की टीम जल्द ही  शाला भवनों का आकस्मिक निरीक्षण करेगी।

close