गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर-कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह-2021, के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी निर्देशों का पालन करते हुए ध्वजारोहण शासकीय कार्यालयों में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल के मैदान में होगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी का पालन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के मैदानी अमलों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नामों की सूची जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, स्वल्पाहार, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कलेक्टर ने एएसपी श्री हरीष राठौर को सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाष छिकारा, अपर कलेक्टर श्री एसएन मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर श्री षिवकुमार बनर्जी, सीएमएचओ डाॅ आरएस सिंह, सर्व एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close