
अरपा का होगा उत्थान..रूपरेखा तैयार…छटघाट पहुंचे कमिश्नर प्रभाकर…मिट्टी देख इंंजीनियर पर जमकर भड़के
बिलासपुर—अरपा के संवर्धन और विकास के लिए 11 और 12 जून को जिला प्रशासन अरपा उत्थान अभियान चलाएगा। तैयारियों का जायजा लेने निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय अधिकारियों के साथ शनिवार को छठघाट पहुंचे। कमिश्नर ने तैयारी को लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। मालूम हो कि…