कमिश्नर डॉ अलंग का GPM दौरा,धान खरीदी केंद्र खोडरी व गौरेला का किया निरीक्षण

Shri Mi
3 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।बिलासपुर संभाग आयुक्त संजय अलंग द्वारा आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों और धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा जोगीसार, सेमरा और भदौरा मतदान केंद्रों सहित धान खरीदी केंद्र खोडरी और गौरेला का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई। उनके द्वारा  जोगीसार  मतदान केंद्र क्रमांक  223,224, सेमरा मतदान केंद्र क्रमांक 176,177, भदौरा मतदान केंद्र क्रमांक 178,179 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में उपस्थित विहित प्राधिकारी, कोटवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए अनावश्यक रूप से किसी के भी नाम कटने नहीं चाहिए और ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही हटाया जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों में अब तक कितने फॉर्म आए हैं, फार्म-6 लेकर लोग आ रहे कि नहीं,18 वर्ष पूरी कर चुके लोगों से संपर्क किए कि नहीं, पुनरीक्षण कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की समस्याएं तो नहीं है इत्यादि  विषयों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित कोटवार से पूछा कि उनके द्वारा मुनादी कराए जा रहे हैं कि नहीं, मुनादी पंजी बनाते हैं कि नहीं,मेहमान पंजी है कि नहीं इत्यादि विषयों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित एसडीएम को कोटवारों की नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए जिससे कि सूचना तंत्र का विकास उचित रूप से हो सके, उन्होंने एसडीएम को सभी को ग्राम पंचायत से मुनादी पंजी दिलाने के निर्देश दिए ।

     उनके द्वारा गौरेला और खोडरी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से धान खरीदी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से पूछा जिसमें प्रभारियों द्वारा खरीदी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से बताई गई। उनके द्वारा धान खरीदी केंद्रों में कब तक के टोकन काटे गए हैं, डी ओ कट रहे कि नहीं ,बफर कितना है,बारदाने की उपलब्धता इत्यादि विषयों की जानकारी ली गई। उनके द्वारा माईसचर मीटर से धान की नमी की मात्रा भी चेक की गई। उनके द्वारा मिलर के बारदाने को प्राथमिकता के साथ उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर श्री डोमन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अजीत वसंत, सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close