ऑक्सीजन प्लांट की नियमित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने समिति गठित

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुरजिले में कोविड-19 बीमारी के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिए संचालित चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों को तक ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन प्लांट की नियमित जांच कर दैनिक प्रतिवेदन प्रतिदिन सायं 07.00 बजे तक कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु समिति का गठन किया गया है। जिसमें पुष्पेंद्र शर्मा अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा डॉ. शशि तिर्की सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सूरजपुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सूरजपुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी सूरजपुर एवं सहायक अभियंता सीजीएमएससी सूरजपुर को सदस्य बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आदेश में कहा गया है कि समिति प्रतिदिन जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर जहां ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। उसका नियमित रूप से जांच करेंगे। किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी अथवा ऑक्सीजन की कमी पाए जाने पर उसे तत्काल ठीक कराने कहा गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी अथवा ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद न हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close