मृत शिक्षकों के परिजनों को मिले अनुकंपा नियुक्ति – केदार कश्यप

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि जिला बस्तर की बास्तानार हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भागीरथी ओगरे का डिमरापाल अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। प्राचार्य की पत्नी का भी कोरोना से देहांत हो गया और उनके दोनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं। इसी प्रकार लगातार पूरे प्रदेश में सैकड़ों शिक्षकों की कोरोना से मौतेहो रही हैं। पर सरकार उन्हें फ्रंट लाइन वॉरियर्स नहीं मान रही है। जबकि आज की इस कोरोना काल में शिक्षक गण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

परंतु दुर्भाग्य है कि शिक्षकों को सरकार कोरोना वारियर्स मानने को तैयार नहीं ई है। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश भर में घटित हो रही इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए पूरा शिक्षक समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार तत्काल इस विषय पर उचित निर्णय लें। जिससे कि शिक्षक और उसका परिवार भविष्य को लेकर आशंकित ना हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close