विकास भवन के भीतर मंत्री की समीक्षा बैठक…. बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन… पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । कांग्रेसियों ने नगर निगम मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया । वे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण की माँग कर रहे थे। उनका प्रदर्शन उस समय हुआ जब शहर के विधायक और प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल विकास भवन में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

शहर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन पिछले कई दिनों से चल रहा है। उनकी माँग है कि निगम के सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए। इसे लेकर कांग्रेसी विकास भवन के सामने धरना दे रहे हैं और पार्षदों  ने अनशन भी किया है। सोमवार को नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल विकास भवन में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे। हाल ही में शहर की पदयात्रा के दौरान सामने आई समस्याओँ के पर चर्चा करने उन्होने यह मीटिंग बुलाई थी। इसी दौरान कांग्रेसियों ने विकास भवन के गेट पर पहुंचकर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेसियों ने निगम प्रशासन और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कई कांग्रेसी उनकी कार के सामने लेट गए और प्रदर्शन करते रहे । बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी को पुलिस गाड़ी में बिठाया और थाने ले गए।

प्रदर्शनकारियों में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, नजीरुद्दीन, अखिलेश बाजपेयी, राधे भूत, राजेश पाण्डेय,शैलेष पाण्डेय, रशीद बख्श,रामशरण यादव,शैलेन्द्र जायसवाल,धर्मेश शर्मा, अभय नारायण राय ,एल.एन.राव सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल रहे।

close