छत्तीसगढ़ में सत्ता और कांग्रेस संगठन के बीच तालमेल की कवायद,ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का रास्ता साफ

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।इतवार को प्रभारी चंदन यादव व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के द्वारा प्रदेश स्तर पर सत्ता और संगठन में तालमेल के बाद अब जिला स्तर पर भी तालमेल बनाने रायशुमारी शुरू हो गई है।लगभग 10 जिला अध्यक्षों से चर्चा हुई है।इस दौरान जिलों में होने वाली नियुक्तियों के अलावा स्थानीय विधायकों से समन्वय को लेकर भी चर्चा हुई।उन जिलों में ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य नियुक्ति पर सहमति बनाई गई। जहां विवाद की स्थिति बनी हुई थी। बैठकों में संबंधित जिला अध्यक्ष समेत वहां के प्रभारी भी शामिल थे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश कांग्रेस में तालमेल की कवायद के बाद जिला संगठनों में भी रायशुमारी लगभग पूरी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभारी सचिव और पीसीसी चीफ ने उन जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों से मंत्रणा की जहां स्थानीय स्तर पर समन्वय की स्थिति बेहतर नहीं है। करीब 10 जिलों के चुनिंदा कुछ इलाकों में तालमेल के अभाव में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी।

प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि संगठन में नए और युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा।संगठन में नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई है। यह संगठनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा है। पूर्व में प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ की मौजूदगी में चर्चा के बाद ज्यादातर ब्लॉक अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी की सूची अनुमोदित कर दी गई थी। लगभग 29 ब्लॉक अध्यक्ष समेत जिला कार्यकारिणी को लेकर असमंजस की स्थिति थी ।इस पर चर्चा के बाद अब नियुक्तियों का रास्ता भी स्पष्ट हो गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close