कोरोना का कहर जारी,छत्तीसगढ़ मे एक लाख तेईस हजार से अधिक सक्रिय मामले,यहाँ सर्वाधिक,देखे जिलो मे क्या है स्थिति

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 17397 नए कोरोनावायरस के मरीजों की पहचान हुई।वहीं 14284 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में कुल 123479 सक्रिय मामले हैं ।सक्रिय मामलों के जिलावार आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक सक्रिय मामलों में रायपुर पहले नंबर पर है। जहां 17662 एक्टिव केस हैं। वहीं दुर्ग में 12418, राजनांदगांव में 7833, बालोद में 2997 ,बेमेतरा में 3879,कबीरधाम में 4918,धमतरी में 3910, बलोदा बाजार में 7969,महासमुंद में 4619, गरियाबंद में 3196, बिलासपुर में 9395,रायगढ़ में 7536, कोरबा में 7077, जांजगीर-चांपा में 6553, मुंगेली में 3689 ,गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1935, सरगुजा में 3152 ,कोरिया में 1944 ,सूरजपुर में 2359,बलरामपुर में 1843,जशपुर में 2899,बस्तर में 1252,कोंडागांव में 766,दंतेवाड़ा में 332,सुकमा में 163,कांकेर में 2691 नारायणपुर में 169,बीजापुर में 231 और अन्य राज्य से 92 एक्टिव केस हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close