CG-कोविड-19 हॉस्पिटल में खाली बिस्तरों की जानकारी देने पोर्टल शुरू,यहाँ मिलेगी जानकारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज के लिए अच्छी खबर है. कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती के लिए बड़ी परेशानी होती थी. अब छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों की परेशानी को लेकर एक पोर्टल लॉन्च किया है. सरकार ने कोविड-19 हॉस्पिटल में खाली बिस्तरों की जानकारी देने के लिए पोर्टल की शुरूआत की है.स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने नया पोर्टल शुरू किया गया है. पोर्टल पर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित कोविड-19 केयर सेंटर्स, कोविड-19 अस्पतालों और अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तरों की संख्या प्रदर्शित की गई है.कोविड-19 मरीजों के लिए इन तीनों तरह के केन्द्रों में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों, आईसीयू, एचडीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर की उपलब्धता और अस्पताल के बाहर आइसोलेशन बिस्तरों की जानकारी दी है. उनकी स्थिति भी दर्शाई गई है. पोर्टल https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx पर देख सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उपलब्ध बिस्तरों की स्थिति अस्पताल में इलाज की जरूरत वाले मरीज पोर्टल  https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx पर प्रदर्शित खाली बिस्तरों की जानकारी लें.  संबंधित अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर इलाज करा सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close