
छत्तीसगढ़ के आने वाले लोगों का लोदाम और लवाकेरा चेकपोस्ट पर होगा कोरोना टेस्ट,कोरोना टेस्ट रिपोर्ट तीन दिन से पुराना नहीं होना चाहिए
जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जशपुर विकास खंड के लोदाम चेक पोस्ट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का निरीक्षण करके छत्तीसगढ़ के आने वाले लोगों का लोदाम और लवाकेरा चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही अन्य राज्य से आने वाले लोगों को अपने साथ तीन दिन की अवधि तक…